छोटे सिरपुर तालाब की सफाई में सारी काई और काला पानी तालाब के किनारे पर एकत्र हो गया है। इससे स्कीम नंबर 71 के निवासी परेशान हो गए हैं क्योंकि उनके निवास के ट्यूब वेल में काला दूषित पानी आ रहा है। जबकि पास ही निगम का सुंदर गार्डन है और गार्डन की रेलिंग से लगी ये गंदगी रोज घूमने वालों को बहुत परेशानी दे रही है। महापौर और प्रशासन से रहवासियों ने समस्या से निजात दिलाने की माँग की है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbetछोटा सिरपुर की काई और काले पानी से स्कीम 71 के रहवासी परेशान
