इंदौर में एक महिला ने 45 दिन चौराहे पर भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमाए। पुलिस को पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पास एक जमीन, एक दो मंजिला घर, एक बाइक, 20 हजार रुपये का एक स्मार्टफोन भी है। लखपति भिखारी महिला के खिलाफ अब जेजे एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज होगा। महिला का नाम इंदिरा है और वो राजस्थान के बारां की रहने वाली है। जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पास एक जमीन, एक दो मंजिला घर, एक बाइक, 20 हजार रुपये का एक स्मार्टफोन है। उसने अपनी 8 साल की बेटी समेत 3 नाबालिग बच्चों को भी भीख मांगने के काम में धकेल दिया है। लखपति भिखारी महिला के खिलाफ अब जेजे एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज होगा। बाल सुधार गृह में उसकी बेटी ने बयान दिया कि मां भीख मंगवाती थी। अपनी कमाई का पैसा अपने पास रखती थी. पति की कमाई पति के पास तो बच्चों की कमाई बच्चों के पास रहती थी. इंदिरा पर कार्रवाई की खबर लगते ही पति अमरलाल दो बेटों के साथ राजस्थान भाग गया है। NGO की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया है कि इंद्रा के परिवार की राजस्थान में जमीन और दो मंजिला मकान है। बाणगंगा थाने के सब इंस्पेक्टर ईश्वरचंद राठौड़ ने बताया कि इंद्रा बाई को CRPC की धारा 151 के तहत गिरफ़्तार कर लिया है। उसे ACP की अदालत में पेश किया गया और वहीं से न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252