Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

घर बैठे लगा सकेंगे श्री राम मंदिर में दीपक, सजा सकेंगें मन्दिर

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम के उपलक्ष्य में पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के हर घर दीपक प्रज्वलित करने के आह्वान एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी से प्रेरित होकर आईटी प्रोफेशन से जुड़े इंदौर के युवा ने 3डी तकनीक से भगवान श्री राम मंदिर का प्रतिरूप तैयार किया है। दुनिया भर के लोग इस मंदिर में लोग घर बैठे ही दीपक लगा सकेंगे, मंदिर को अपने हिसाब से फूलों से सजा सकेंगे और मंदिर में आतिशबाजी भी कर सकेंगे। आईटी प्रोफेशनल अमित बोरकर, सह संस्थापक फ्यूचरिस्टिक, श्री रितेश यादव और श्री नितिन सिंह भाटी ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में लोग जाएंगे लेकिन लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं जिस जो इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे। ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर ही 3डी राम मंदिर बनाने का आइडिया आया। लगभग 1 महीने की मेहनत के बाद 3डी तकनीक से राम मंदिर का निर्माण किया गया है। ये प्रयास विश्वभर में बसे प्रिय भारतीयों को समर्पित है। इस वेबसाइट में ऐसे विकल्प दिए गए हैं जिनसे दुनिया भर के भक्त इस मंदिर में लोग घर बैठे ही ना केवल दीपक लगा सकेंगे बल्कि मंदिर को अपने हिसाब से फूलों से सजा सकेंगे और इसे शुभ प्रसंग पर मंदिर में आतिशबाजी भी कर सकेंगे। इस अनोखे अनुभव से भक्त खुद को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। इसके लिए लोग मोबाइल से कोड स्कैन कर या फिर https://sanatanbharat.world/rammandirexperience/ पर जा कर जा कर दीपक प्रज्वलित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *