इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का इंदौर में कई जगह लाइव प्रसारण किया जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए शहर में खास तैयारियां की गई हैं। शहर के कई इलाकों में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाएंगे। इससे वहां पर स्टेडियम जैसा माहौल फील होगा।
इंदौर में हैं इतनी जबरदस्त तैयारियां
1️⃣ कई मल्टीप्लेक्स में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
2️⃣ रेस्टोरेंट में पहले से ही सभी मैच दिखाए जा रहे हैं।
3️⃣ बाकी होटल और रेस्टोरेंट्स ने भी मैच दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन्स लगवा ली।
4️⃣ छप्पन दुकान पर भी बड़ी स्क्रीन लगवाई जा रही है।
5️⃣ शहर के मॉल्स में भी बड़ी स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए गए हैं।
6️⃣ शहर की कई व्यापारिक और सामाजिक संस्थाएं भी लाइव स्ट्रीमिंग से मैच दिखाएंगी।
7️⃣ यशवंत क्लब जैसे प्रमुख क्लब भी मैच का आयोजन करेंगे।