
असम सहित पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की यात्रा पर निकले अग्रसेन महासभा इंदौर के सदस्यों ने गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर पहुंचकर मां कामाख्या देवी शक्तिपीठ पर देवी मां के जयघोष के बीच दर्शन, पूजन एवं हवन कर समाज एवं राष्ट्र में खुशहाली के लिए प्रार्थना की। महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री, यात्रा संयोजक मोहनलाल बंसल एवं मंत्री अखिलेश गोयल ने बताया कि गुवाहाटी में इंदौर के श्रद्धालुओं को स्पेशल दर्शन में मात्र एक घंटे का समय लगा, जबकि वहां वीआईपी दर्शन के लिए कतार में लगे भक्तों को पांच से छह घंटे का वक्त लगा। इंदौर के भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर इंदौर सहित पूरे राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर महेश बंसल, अशोक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश बंसल, गिरधारीलाल अग्रवाल, कैलाशचंद्र चोमूवाले, कैलाशचंद्र गोयल एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। अब गुवाहाटी के अन्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अवलोकन के बाद इंदौर के सभी श्रद्धालु शिलांग, चेरापूंजी एवं काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा पर प्रस्थित होंगे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर अग्रवाल समाज की ओर से महासभा के सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/