
शहर कांग्रेस के कमेटी के द्वारा आपकी दीपावली, कांग्रेस के साथ कार्यक्रम का आयोजन 11 नवंबर को किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस नेता पैदल चलते हुए हर नागरिक के घर पर जाकर बधाई देंगे। इसके साथ ही आतिशबाजी भी की जाएगी। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि अपने तरह का पहला अनूठा आयोजन कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन दोपहर 3:00 बजे राजकुमार ब्रिज के समीप इंदौर समाचार प्रेस के परिसर के पास से शुरू होगा। यहां से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस जन पैदल निकलेंगे। इन कांग्रेस जनों के द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को दीपोत्सव के पर्व की बधाई दी जाएगी। इस दौरान हर्ष व्यक्त करते हुए आतिशबाजी भी की जाएगी। यह पदयात्रा मालवा मिल चौराहा होते हुए जंजीर वाला चौराहा तक पहुंच कर वहां पर समाप्त होगी । इस दौरान दीपावली के पर्व पर मुंह मीठा करने का कार्य भी भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप किया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि यह पहला मौका है जब किसी राजनीतिक दल के द्वारा इस तरह का आयोजन करते हुए उसमें नागरिकों की सहभागिता रखी जा रही है। कांग्रेस का जन-जन के साथ नाता है और इस चुनाव के बाद उसे सरकार के माध्यम से सारे शहर और प्रदेश के विकास को नए आयाम तक पहुंचाना है। इसी कारण से इस आयोजन के माध्यम से जनता की सहभागिता को अभी से सुनिश्चित किया जा रहा है।