विधानसभा निर्वाचन के लिये इंदौर के नेहरू स्टेडियम में विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम बनाये गये हैं। इन स्ट्रॉग रूमों में कड़ी सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी जाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर स्ट्रॉग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, एडीएम श्रीमती सपना लोवंशी, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूम स्ट्रॉग रूम बनाये जा रहे हैं। यह स्ट्रॉग रूम लगभग बनकर तैयार हैं। इन स्ट्रॉग रूमों में कड़ी सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन रखी जायेगी। स्ट्रॉग रूम की निगरानी सतत रूप से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से करने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रत्येक स्ट्रॉग रूम में पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्रॉग रूम की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाने वाली निगरानी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252