इंदौर के पलासिया स्थित पीडब्ल्यूडी के मुख्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र को मालवा की संस्कृति के आधार पर सजाया गया है। यहां पर आने वाले मतदाताओं को मालवा की संस्कृति की झलक दिखाई देगी। यहां मतदान करने को लेकर मालवी भाषा में स्लोगन लिखे गए हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए वेटिंग एरिया भी बनाया गया है। निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देश पर अपर आयुक्त श्री अभय राजन गांवकर की देखरेख में शहर में आदर्श और 3R मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह के मतदान केंद्र संभवत पहली बार इंदौर में ही बनाए गए हैं। इन मतदान केंदो को देखकर इंदौर के देश में स्वच्छता में नंबर वन होने का एहसास भी हो रहा है।
कभी नहीं देखा होगा ऐसा मतदान केंद्र
