ऑनलाइन गेम्स के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव के बारे में आपने सुना ही होगा। लेकिन अब ऑनलाइन गेम्स की वजह से युवा गलत रास्ते अपनाने को भी मजबूर है। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है। इंदौर की छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित यशवंत प्लाजा के सामने महू के रहने वाले 14 वर्षीय नाबालिग ने अपने साथी के साथ बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया ऑनलाइन गेम में 25 हजार रुपये हारने की वजह से उसे यह काम करना पड़ा। दरअसल, नाबालिग पैसे की भरपाई के लिए बाइक चोरी करने निकल पड़ा। वाहन चोरी के बाद पुलिस चेकिंग के दौरान ग्वालटोली के पास जवानों ने नाबालिग से पूछताछ की। नाबालिग अपने दोस्त के साथ भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर नाबालिग और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet