यह संस्थान सन् 1952 में स्थापित हुआ था एवं वर्ष 2002 में स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम के दौरान प्रतिवर्ष 22 दिसम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. कलाम के सम्मुख एसजीएसआयटीएस डे मनाने का संकल्प लिया गया था। तदनुसार प्रतिवर्ष 22 दिसम्बर को यह मनाया जाता है। ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष 22 दिसम्बर को संस्थान अपना 72वां स्थापना दिवस मनाते हुए प्लेटीनम जुबली वर्ष की ओर अग्रसर हो रहा है।
22 दिसम्बर को एसजीएसआयटीएस डे के उपलक्ष्य में प्रातः 10.30-11.00 बजे के मध्य सभी शिक्षक, कर्मचारी, संस्थान के वर्तमान एवं पूर्व छात्र संस्थान के मुख्य भवन (प्रशासनिक परिसर) के सामने संस्थान का गान, जिसे कि इस वर्ष अधिकारिक रूप से लांच किया जा रहा है, के गान के उपरान्त गुब्बारे छोड़कर एवं स्वल्पाहार कर मनाया जाएगा।