Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

एक जनवरी 2024 से सांची घी के भाव में कमी

इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल ने बाताया कि नववर्ष के अवसर पर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक किसानों एवं उपभोक्ताओं को राहत देते हुए साँची घी के विक्रय भाव में 01 जनवरी 2024 से 40 रूपये प्रतिकिलो/लीटर की कमी की गई है। दुग्ध संघ का हमेशा से प्रयास रहा है कि दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादक किसानों को एवं उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता का सांची दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध करवाऐं। दुग्ध संघ द्वारा वर्तमान में मेप पैकिंग में साँची पेडा जिसकी उपयोग करने की समयावधि एक माह है, विपणन हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही दुग्ध संघ द्वारा साँची कुकीज एवं रियल मिल्क आईसक्रीम का निर्माण कर विपणन हेतु बाजार मे उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री पटेल द्वारा उपभोक्तओं से अपील की गई है कि प्रदेश के दुग्ध उत्पादक किसानों के द्वारा दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध संघ को प्रदाय किये जा रहे उच्च गुणवत्ता के दूध से निर्मित उत्कृष्ठ उत्पाद छैना रबडी, लस्सी, श्रीखण्ड, नमकिन छाछ, बायौ मैजिक दही, प्लेन दही, मावा, मीठा सुगंधित दूध, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, पेडा, कुकीज एवं आईसकीम इत्यादि का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *