इंदौर जिले में निर्वाचन के दौरान आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली, सामाजिक, धार्मिक आयोजनों आदि की अनुमतियां जारी करने के लिये कलेक्टर कार्यालय में एकल खिड़की स्थापित की गई है। इस एकल खिड़की में 10 अक्टूबर से लेकर अभी तक अनुमतियां संबंधी 789 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 770 आवेदनों में अनुमति जारी कर दी गई है। शेष 19 आवेदनों में अनुमति जारी करने की प्रक्रिया जारी है। एकल खिड़की की यह व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। एकल खिड़की के अलावा सभी रिटर्निंग अधिकारी भी अपने स्तर से अनुमतियां जारी कर रहे हैं। एकल खिड़की व्यवस्था के नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर श्री चरणजीत सिंह हुड्डा ने यह जानकारी दी।