प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 7 जनवरी को इंदौर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात वे इसी दिन रात्रि 8 बजे इंदौर से भोपाल के लिये रवाना होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शुक्ल दोपहर 2 बजे एमजीएम मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 3:45 बजे जीपीओ चौराहा पर सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी के उद्घाटन कार्यक्रम तथा एम्स भोपाल में विभिन्न सुविधाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हेल्थ ऑफ इंदौर के कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री शुक्ल रात्रि 8 बजे इंदौर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252