श्रीमती कोमल बागरेचा
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि हमारी बहु एवं कैलाश (गुरु) बागरेचा की धर्मपत्नी व प्रियेश की माताजी श्रीमती कोमल बागरेचा का देहावसान दिनांक 20 दिसम्बर 2023, बुधवार को हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक 22 दिसम्बर 2023, शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे, निवास: 81, मंगल मार्ग, गांधीनगर, इंदौर (श्वेतांबर जैन मंदिर के सामने) पर रखा गया है।
पीहर पक्ष पंचोली परिवार मंदसौर वालों का उठावना भी साथ में रखा गया है।
शोकाकुल-
कैलाशचंद्र बागरेचा, लक्ष्मीचंद(देवास), शैतानमल, अशोक, मणी, अभय, दिलीप, अरुण, सुनील, अनिल, कुशल, अरविंद, प्रवीण, रजत, कमलेश, हेमंत, विकास, प्रांजल, अंकित, अनुराग एवं समस्त बागरेचा परिवार
(बैठक प्रतिदिन निवास पर शाम 7 से 9 बजे तक रहेगी)