श्री जिनेंद्र कुमार जैन
हमारे पिताजी एवं स्व.श्री सूरजमलजी मारू के सुपुत्र, रमेशचंद्र के बड़े भाई,अर्पित अंकित के बड़े पापा, आदित्य पलक खुशांक अवीक के दादाजी श्री जिनेन्द्र कुमार मारू (पगारिया) कुकडेश्वर वाले का आकस्मिक निधन 07/07/2024 को हो गया है। उठावना बुधवार 10/07/2024 को सुबह 10 बजे दादावाड़ी रामबाग इंदौर पर रखा गया है।
शोकाकुल :
महावीर, महीप मारू एवं
समस्त मारू परिवार
फर्म – महावीर कलेक्शन, पलक किड्स वियर राजवाड़ा, इंदौर
ससुराल पक्ष – माणकलाल ,विनोद सुशील,अशोक,सुरेंद्र,आशीष,पारस,संकेत, विदित पालरेचा परिवार (बाजना) का उठावना भी सम्मिलित रहेगा|
बैठक – शाम को 7 से 9 बजे तक निज निवास पर रखी गई है।