
श्री भंवरलाल भटेवरा
बहुत ही दुःख के साथ सूचित करते है कि पंकज, ललित, मुकेश के पूज्य पिताजी, कान्तीलाल, भगवतीलाल, प्रकाश चंद्र, प्रवीण, रमेश, अनिल, चंद्रप्रकाश, के भाई साहेब एवं अरविन्द, निर्मल, अनील, हरीश, राजेश, सुनील (बबलू), दीपक (टीनू), प्रवीण, वीतराग, पारस, भावेश, राहुल, सोमिल, डोनर, सोहम के बड़े पिताजी, अवि, जिनेश (बिट्टू) मोक्ष, मीत, जेनिल, विंक, जैनम के दादाजी श्री भंवरलाल जी भटेवरा इन्दोर (कोशीथल) का 12 दिसम्बर 23 को देवलोकगमन हो गया।
उठावना 14 दिसम्बर 2023 गुरुवार को प्रातः10.30 बजे स्मेश हॉल यशवंत क्लब रेसकोर्स रोड पर होगा। बैठक निज निवास 7/2 रेसकोर्स रोड सेल्बी हॉस्पिटल के पास पर 23 दिसम्बर तक प्रति दिन शाम 7 से 9 बजे तक रहेगी।
भटेवरा परिवार (बॉटल वाला) इन्दौर (कोशीथल)
फर्म- रिद्धि सिद्धि इंडस्ट्रीज सेक्टर F, साँवेर रोड़ श्री महावीर ज्वेलर्स, मैसूर भगवती लाल, पंकज, राजेश, ललित, मुकेश, प्रवीण जैन भटेवरा
मो. 9329707219, 9301057857