![](https://www.indore360.com/wp-content/uploads/2024/02/c0f23c0b-d6a2-439a-9944-c8593717150e-739x1024.jpeg)
हमारे बड़े भाई एवं स्व.भंवरलालजी गोखरू के सुपुत्र एवं स्व.हुकुमचंदजी गोखरू, स्व.कल्याण जैन (पूर्व सांसद) बसंत जैन व नरेंद्र जैन (लल्ला) के भतीजे, विजय, गजेंद्र के पिताजी एवम अमित, अजय, संदीप, अंकित, मयंक के बड़े पापा, पलाश, खुशी, लब्धि के दादाजी श्री कैलाशचंद गोखरू का स्वर्गवास दिनांक 31 जनवरी 2024 को हो गया है, जिनका उठावना 2 फरवरी 2024 शुकवार को प्रातः 11 बजे तत्पश्चात शोक निवारण एव पगड़ी 1 बजे सागर वाटिका बस स्टैंड के पास सैलाना में रखा है । (ससुराल पक्ष सुराणा परिवार इछावर वाले के यहां का उठावना भी सामूहिक रखा है )
शोकाकुल –
मनोहर, स्व.अशोक, सुशील, स्व.दिलीप, ललित एव गोखरु परिवार (इंदौर)