Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

इंदौर से सैकड़ो श्रद्धालु जाएंगे सालासर, भव्य भवन का लोकार्पण 10 फरवरी को

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके बच्चों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो लेकिन इसके लिए पर्याप्त आर्थिक सक्षमता सबके पास नही होती। इसी समस्या को ध्यान में रखकर बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा  सालासर बालाजी धाम में परिवार के ईष्ट श्री बालाजी महाराज की कृपा से माता-पिता को समर्पित भव्य, लगभग 40 करोड़ रुपये लागत से चमेली देवी अग्रवाल मांगलिक भवन का निर्माण करवाया गया है। पांच सितारा सुविधाओं से लैस इस मांगलिक भवन का उद्घघाटन 10 फरवरी को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद  गिरिजी महाराज द्वारा किया जायेगा। शुभारंभ समारोह में शहर एवम आसपास के सैकड़ों समाज बंधु एवम स्नेही जन इंदौर से सालासर धाम जाएंगे । सामाजिक कार्य भावना से निर्मित इस तीन मंजिला भवन का निर्माण लगभग 55 हज़ार स्क्वेयर फ़ीट भूमि पर 50 हज़ार स्क्वेयर फ़ीट में किया गया है। इसमें कमरों के साथ साथ करीब 12 हज़ार स्क्वेयर फीट की एक प्री फंक्शन लॉबी के साथ मॉर्डन हॉल भी शामिल है जो कि डबल हाईट (24 फीट ऊंचा) व सेंट्रली एयरकंडीशन्ड, पिलर लेस है। यहाँ एक बार में 750 लोगों का कार्यक्रम हो सकता है। इसके साथ ही राजस्थानी संस्कृति पर आधारित 200 लोगों की क्षमता वाला तीन हज़ार स्क्वेयर फीट का एक हॉल, 1000 लोगों की क्षमता वाले 18 हज़ार स्क्वेयर फीट के एक बड़े उद्यान के साथ एक बड़ा रसोईघर है। वहीँ 3500 स्क्वेयर फ़ीट के टैरेस लॉन व रूफ टॉप भी यहां मौजूद हैं जहाँ विभिन्न प्रकार के इवेंट करने की सुविधा उपलब्ध है। बालाजी सेवार्थ इन्दौर के प्रमुख श्री विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस भवन के लिए सालासरजी को ही चुनने की वजह यह है कि यह एक पुण्यदायी धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थल है। आजकल इस तरह के टूरिज़्म में बढोत्तरी हुई है, भारत में यह सर्वाधिक सफल है वहीं नए बजट में भी टूरिज़्म व खासकर आध्यात्मिक टूरिज़्म पर फोकस किया गया है। ऐसे स्थानों पर लोग धार्मिक, पारिवारिक, आध्यात्मिक आयोजन करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इतनी सुविधाएं नहीं मिलतीं। इसी भावना के साथ इस मांगलिक भवन को तैयार किया गया है जिसका उपयोग लोग अपने आयोजन के लिए पूरी निश्चिंतता के साथ कर सकेंगे। केवल विवाह ही नहीं, यहाँ धार्मिक आयोजन, कॉर्पोरेट मीटिंग्स या टीम बिल्डिंग, सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम, विभिन्न फेस्टिवल्स, कॉन्फ्रेंस, शिक्षा सम्बन्धी सेमिनार्स, कला प्रदर्शनी आदि भी आयोजित किये जा सकेंगे। आम लोगों को यह शानदार भवन अत्यंत किफायती दरों पर मिल सकेगा।
आज की इस महंगाई के दौर में यह एक बेहद किफायती सुविधा है। उदघाटन के पश्चात मांगलिक भवन को जिला जींद सालासर धर्मार्थ ट्रस्ट को संचालन हेतु सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *