महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशन में इन्दौर शहर में एआईसीटीएसएल के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर सोलर आधारित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (स्लो एवं फास्ट) का कार्य किया जा रहा है जिसमें इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है। विदित हो कि एआईसीटीएसएल के माध्यम से शहर में कुल 18 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया गया है, जिसमें गोकुलदास हॉस्पिटल के सामने, एसजीएसआईटीएस कॉलेज के पास, स्नेहलतागंज ब्रिज के पास, मधुबन कॉलोनी, केसरबाग रोड, पिपलीया रॉव रिंग रोड़ आई.टी. पार्क, रिजनल पार्क पवनपुत्र नगर, स्वास्तिक नगर, गुरूनानक टिम्बर मार्केट, स्वामी नारायण मंदिर के सामने, अग्रसेन नगर, जॉवरा कम्पाउण्ड, सैफी नगर/ईदगाह कम्पाउण्ड, रसोमा डिपो के पास, पोलोग्राउण्ड इण्डस्ट्रीयल इस्टेट, आई.टी.आई. अपंग हॉस्टल आदर्श मॉलिक नगर, मालवा मिल बस स्टॉप, एम.पी.ई.बी. पोलो ग्राउण्ड सी.एम. राईस स्कूल के पास एवं किला मैदान रोड़ पर चार्जिंग स्टेशन जनता के उपयोग हेतु प्रारंभ कर दिये गए हैं। जिसमें न्यूनतम प्रति यूनिट भुगतान कर इलेक्ट्रिवा एप के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन प्राप्त कर वाहन चार्ज किये जा सकेंगे।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252