नेहरू युवा केंद्र इंदौर द्वारा यातायात पुलिस के साथ मिलकर 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में रोड सेफ्टी के विषय पर वालंटियर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवा वालंटियर्स को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित करना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधियों ने डीसीपी ट्रॉफिक श्री मनीष अग्रवाल से एक महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इस चर्चा में सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति, आवश्यक सुधार के क्षेत्र और युवा वालंटियर्स की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया गया। श्री मनीष अग्रवाल ने इस पहल का स्वागत किया और उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल दिया, साथ ही समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए युवा वालंटियर्स की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से उम्मीद है कि युवा वालंटियर्स सड़क सुरक्षा के मानकों और नियमों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और समुदाय में इसके प्रति जागरूकता फैलाने में सक्षम होंगे। नेहरू युवा केंद्र इंदौर की ओर से सभी संबंधित व्यक्तियों और संगठनों को इस कार्यक्रम में भाग लेने और इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करने का आह्वान किया गया है।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252