
इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ उम्मीदों के मुताबिक जीत हासिल की है जबकि टीम इंडिया की जीत के साथ इस मैच में कुछ और भी खास रहा, वो रहा दर्शकों का मायूसी के बीच शानदार खेल से जबरदस्त मनोरंजन होना।.मायूसी और खुशी के इन हालातों की वजह रही खिलाड़ियों के किरदारों में अदलाबदली दरअसल स्टेडियम में मौजूद अधिकांश दर्शकों की निगाहें सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली पर थी। दोनों खिलाड़ी दर्शकों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सके। रोहित और विराट के लौटने के बाद स्टेडियम में निराशा का भाव था लेकिन दो युवा बल्लेबाजों ने अपने खेल से इसे भारी जोश में बदल दिया। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने छक्के और चौकों की मदद से सीनियर बल्लेबाजों की कमी नहीं महसूस होने दी। मैच के बाद MPCA और दर्शकों के साथ खेमे खुश और उत्साहित थे सिवाय रिकार्ड बुक के क्योंकि विराट कोहली की थोड़ी सी बड़ी पारी इंदौर को भी यादगार पल का साक्षी बना देती।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet