15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक वी.ई. कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के साथ आयशर कंपनी ने इंदौर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 के चलाया गया, जिसके अंतर्गत पूरे माह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। भारत भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत ड्राइवर, आम नागरिकों और छात्र समुदाय के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन वी ई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड द्वारा किया गया। इसकी पहल को आगे बढ़ाते हुए, आयशर कंपनी ने पूरे देश में कई गतिविधियों का आयोजन किया है एवं प्रचार-प्रसार योजनाएं बनाई हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर जैसे राज्यों में स्वास्थ्य और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया है। इन गतिविधियों के तौर पर, प्रति वर्ष स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 1 लाख ड्राइवर्स और प्रशिक्षण कार्यशालाओं के माध्यम से व्यक्तियों से ज्यादा लोगों तक पहुंचा है। आयशर ग्रुप फाउंडेशन ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर पूरे माह विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्कूल, कॉलेज में पिक्चर कंपटीशन, सेमिनार, सांप सीढ़ी के गेम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा मुद्दों पर शिक्षित करने का प्रयास किया गया।
ऑन एयर सड़क सुरक्षा क्विज :
इंदौर के निवासियों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक महीने के लंबे समय तक एक सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके जरिये हजारों लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जिसमें आयशर ग्रुप के तत्वाधान में इंदौर ट्रैफिक पुलिस, रिजर्व इंदौर एम.पी. पुलिस संगठन, ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर, लोगों में सड़क सुरक्षा व व्यवस्थित यातायात के लिए एक अलख जगाने का प्रयास किया है जो आगे भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा।