राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार इंदौर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में न्यूनतम एक-एक उद्योग की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिले में तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में इस योजना के तहत ग्राम पंचायत में उद्योग लगाने के इच्छुक युवाओं का चयन किया जाएगा। प्रयास किए जाएंगे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 10 युवाओं का चयन हो। चयनित युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विकासखंडवार सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। सेमिनारों में जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा युवाओं को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी। बैठक मे शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं तथा उद्योग विहीन ग्राम पंचायतो के संबंध में श्री एस.एस. मण्डलोई द्वारा जानकारी प्रदान की गई। प्रजेंटेशन में स्वरोजगार मूलक योजनाओं, कार्यालयीन जानकारी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होने वाले संभावित उद्योगों की जानकारी भी दी गयी। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि चिन्हित उद्योग विहिन ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिव विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन ग्रामीण युवाओं को देंगे तथा उद्योग विहिन ग्राम पंचायतों से 10 से 15 उद्यमियों को चयनित करेंगे। तत्पश्चात समस्त जनपद पंचायत में सेमिनार आयोजित किया जायेगा। सेमिनार में जिला स्तर के समस्त अधिकारियों द्वारा विकासकारी योजनाओं की जानकारी, स्वरोजगार योजनाओ एवं अन्य विकासकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी चयनित उद्यमियों को दी जायेगी, जिससे कि ग्रामीण स्तर पर उद्यमी अपना उद्यम स्थापित कर सकेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा सुझाव दिया गया कि ग्रामीण स्तर पर योग्य औद्योगिक गतिविधि चिन्हित की जाकर यदि ग्रामीण जनों का स्कील डेवलपमेंट किया जाता है तो रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा आदेशित किया गया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी प्रत्येक जनपद में उपस्थित होकर स्वरोजगार मूलक योजना एवं विभाग की औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी उद्यमियों को प्रदाय करेंगे। बैठक में उद्योग विहिन ग्राम पंचायत में उद्योग स्थापना हेतु एक प्रबल कार्य योजना बनाते हुए समस्त अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में उद्योग स्थापना के लिए नव उद्यमियों का चयन ग्राम पंचायत के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जायेगा। इन चयनित युवाओं को संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा। बैठक में जनपद पंचायत इन्दौर, महू, सांवेर, देपालपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीजीएम मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारर्पोरेशन श्री राजेन्द्र कुमार भंवर, उप संचालक उद्यानिकी श्री धुम सिंह चौहान, एनआरएलएम श्री हिमान्शु शुक्ला , प्रबंधक लीड बैंक श्री सुनिल ढाका एवं उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet