Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

इंदौर के साइकिलिस्ट GPS ड्राइंग से बना रहे अनोखी कलाकृतियां

पिछले एक दशक में स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की क्षमताओं में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इन उपकरणों में GPS के इंटीग्रेशन के बाद, अब स्पोर्ट्स एथलीट्स भी अपनी activities को बारीकी से ट्रैक कर सकते हैं। इंदौर के साइकिलिस्ट और रनर्स भी अपने फोन के GPS की मदद से अपनी fitness activities को ट्रैक करते हैं, जिसमें स्पीड, हार्ट रेट, और टाइम जैसी जानकारी रिकॉर्ड होती है। साथ ही, वे जहां भी जाते हैं, उसका नक्शा भी बनता है। इंदौर के एक साइकिलिस्ट, अमोल वाधवानी, अपनी cycle ride शुरू करने से पहले ही अपने रूट को इस तरह प्री-प्लान करते हैं कि जब उनकी ride खत्म होती है, तो नक्शा किसी जानी-पहचानी वस्तु या shape जैसा दिखाई देता है। उनके इस अद्वितीय प्रयास के कारण लोग उन्हें “साइकिलिंग पिकासो” के नाम से बुलाते हैं। इस सिलसिले में अमोल 26 जनवरी के पहले भारत का नक्शा, valentine’s day पर 117 किलोमीटर के heart जैसी ड्राइंग बना चुके हैं। शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए elephant, या world dinosaur day पर डायनासोर बनाया था जैसे तो शहर की सड़कें उनका canvas, और उनकी साईकिल उनका paintbrush हो। GPS ड्राइंग को अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए, अमोल वर्ल्ड बाइसिकल डे से पहले 2 जून को एक निशुल्क 25 किलोमीटर की साइकिल राइड का आयोजन कर रहे हैं। यह साइकिल राइड सुबह 6:00 बजे MTH कंपाउंड से शुरू होकर पुनः वही खत्म होगी, और अब तक ढाई सौ से ज्यादा लोग इसमें register कर चुके हैं। इस राइड को पूरा करने पर मैप पर साइकिल की आकृति बनेगी, यानी साइकिल डे के पहले साइकिल चलाकर साइकिल बनाई जाएगी। शहर को अंगदान में अग्रणी बनाने वाले मुस्कान ग्रुप के सेवादार श्री जीतू बागानी इस ride को हरी झंडी दिखाएंगे। निशुल्क रजिस्ट्रेशन www.bit.ly/Indore पर किया जा सकता है और अधिक जानकारी के लिए अमोल से 9806481311 पर संपर्क किया जा सकता है। GPS ड्राइंग एक अत्यंत कठिन कला है, जिसे दुनिया भर में कम ही लोग कर पाते हैं। अमोल ने इस 25 किलोमीटर की राइड को प्लान करने के लिए पिछले 4 महीने में 2500 किलोमीटर साइकलिंग करी है। इंदौर में अमोल वाधवानी इस कला को आगे बढ़ा रहे हैं और group rides के जरिए अधिक से अधिक लोगों को इसका आनंद लेने का अवसर दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *