कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे 17 नवम्बर को वोटिंग का त्यौहार मनाये। अधिक से अधिक मतदाता निर्भय होकर निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करें। अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें और इंदौर जिले को मतदान में अव्वल बनायें। उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भिक एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।