भोपाल का बीआरटीएस भले ही आलोचनाओं के बीच हटाना पड़ा हो लेकिन इंदौर का बीआरटीएस नई दिशा तय करेगा जिसकी विशेष प्लानिंग एआईसीटीएसएल ने की है। निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि इंदौर का बीआरटीएस देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी फ्रेंडली कॉरिडोर कहलाएगा। वो इसलिए क्योंकि यहां सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें ही चलाई जाएगी। पुरानी डीजल बसों का स्थान लेने वाली एडवांस फीचर्स से लैस अब तक दस इलेक्ट्रिक बसें इंदौर आ भी चुकी है। जबकि करीब चालीस बसों का और आना बाकी है। ये सभी बसें बीआरटीएस पर चलने वाली डीजल आई बस को रिप्लेस कर बीआरटीएस को ग्रीन मोबिलिटी फ्रेंडली कॉरिडोर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252