लगातार सातवीं बार, सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल कर मां अहिल्या की नगरी इंदौर, सफलता के सातवें आसमान पर है। इस अनूठे कीर्तिमान के साथ-साथ यहाँ के जिंदादिल लोगों, कर्मठ स्वच्छकर्मियों, सतत प्रयासरत जनप्रतिनिधियों समेत समाज के हर वर्ग के मेहनतकश और ईमानदार लोगों को समर्पित है “इंदौर महिमा गान”। जिसका लोकार्पण 6 मार्च, बुधवार शाम 4.30 बजे रवींद्र नाट्यगृह में किया जाएगा। नगर निगम के सहयोग से आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मध्य प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी और विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन समेत सभी विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से गीत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उम्मीद है कि इंदौरियों के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोग भी जल्द गुनगुनाएंगे इंदौर की क्या बात है। करीब 8 मिनट के इस गीत को शहर की शान बॉलीवुड सिंगर रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला ने अपनी सुमधुर आवाज से सजाया। इसके साथ ही उन्होंने इस गीत की पंच लाइन “इंदौर की क्या बात है” भी लिखी है। वैसे इस गीत के गीतकार हर्षवर्धन लाड और संगीतकार राजीव सारंग हैं। “राठौर फिल्म्स एंड इंटरटेन्मेंट” के बैनर तले गीत का वीडियो राजेंद्र राठौर के निर्देशन में तैयार किया गया है। जिसमें इंदौर के अमूमन हर क्षेत्र की नामी हस्तियों को शामिल किया गया है। रवींद्र नाट्यगृह में होने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश में इंदौर का नाम रोशन करने वाले कलाकार विजेंद्र घाटगे, मीररंजन नेगी, सुशील जौहरी, गौतम काले, प्रतीक्षा नैयर और साधना मधावत विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4dWarning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252