इंदौर जिले में निर्वाचन के दौरान मोटरयान अधिनियम और आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा आदर्श आचरण संहिता एवं मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में जागरूकता लायी जा रही है। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी हो रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों पर कार्यवाही की गई। वाहनों पर अवैधानिक रूप से लगे राजनीतिक चिन्ह वाले बेनर पोस्टर को भी हटवाया गया। इसी दौरान 20 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। वाहन चालकों से 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। बिना फिटनेस के इंदौर देवास रुट पर संचालित 01 बस को जब्त किया गया। साथ ही बिना पंजीयन के पाए जाने पर 01 स्कूल वाहन पर भी मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252