अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए दस श्रृद्धालु पुणे से अयोध्या तक की साइकिल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा पांच जनवरी से शुरु हुई जो 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा दस जनवरी की शाम को इंदौर पहुंचेगी और यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह पांच बजे उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए जाएगी और देवास होते हुए भोपाल मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना होगी। यात्रा पांच जनवरी को पुणे से शुरू होने के बाद अभी तक अहमदनगर, औरंगाबाद, अजंता और बुरहानपुर से निकल चुकी है और दस जनवरी को यह बुरहानपुर से ओकांरेशवर पहुंचेगी और वहां दर्शन कर शाम चार बजे करीब इंदौर पहुंचने का शेड्यूल है। इस मैराथन साइकिल यात्रा में कर्नल एसवीएस प्रसाद, रिटायर्ड एसपी शंकर केंगर शामिल हैं। यात्रा को कोर्डिनेट कर रहे गिरीश परदेशी ने बताया कि साथ में राजू ऑटी, संग्राम पाटिल, कैलाश चह्वाण, शिवाजी सलगार, विकास कोली, अनिकेत दहले, दीपक भराडिया भी शामिल हैं। हर दिन 130 किमी चला रहे हैं साइकिल। गिरीश परदेशी ने बताया कि हम लोग औसतन 10-12 घंटे रोज साइकिल चला रहे हैं और इसमें 130 किमी औसतन तय हो जाता है। रास्ते में संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे सभी संगठन सहयोग करते हुए जगह-जगह भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं और हमारा हौंसला बड़ा रहे हैं। साथ ही सभी राम नाम का लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं। सभी में उत्साह और थकान जैसी कोई बात ही नहीं है। हम लोग इस ऐतिहासिक मौके पर अयोध्या में मौजूद रहेंगे यही सौभाग्य है। यात्रा में शामिल दो सदस्यों की उम्र 50 साल से कम है, बाकी सभी 50 साल से अधिक है लेकिन सभी पूरी तरह से उर्जावान है और लगातार साइकिल चला रहे हैं।
संपर्क मोबाइल नंबर :
9822288852 गिरीश परदेशी 9937294389 कर्नल एसवीएस प्रसाद