भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह 29 अक्टूबर को इंदौर आ रहे हैं। इंदौर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर रोड, लवकुश चौराहा, उज्जैन रोड बरोली टोल नाका से उज्जैन पहुचेंगे बाद में वे पुनः इसी मार्ग से लवकुश चौराहा होते हुए, एम आर 10, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, न्यायनगर चौराहा होते हुए बीसीसी इंदौर में आगमन होना प्रस्तावित हैं। दिनांक 30 अक्टूबर को बीसीसी से बापट चौराहा, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड होते हुए इंदौर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था निम्नलिखित होगी।
● दिनाँक 29.10.2023 को शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक देवास नाका से बापट चौराहा होते हुए लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड व उज्जैन रोड पर भारी वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
● दिनाँक 30.10.2023 को सुबह 9 बजे से देवास नाका चौराहा से, बापट चौराहा, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड पर भारी वाहनों का आवगमन व्हीआईपी के इंदौर से प्रस्थान करने तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
● भारी वाहनों के अतिरिक्त वीआईपी के आवागमन के दौरान आवश्यकतानुसार तात्कालिक आम वाहनों को रोका जाएगा या परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। यातायात का संचालन सुगमता से हो सके इसके लिए यातायात व्यवस्था में पर्याप्त बल लगाया गया है।