जय अणुव्रत
आगामी 18 जनवरी 2024 को अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा ” अणुव्रत गीत महासंगान ” का आयोजन पूरे देश व विदेश में सभी समितियों के माध्यम से एक दिन में हजारों स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है।
अतः आप से निवेदन है कि आप भी 18 जनवरी 2024 को अपने परिवार या आसपास के क्षेत्र में सामुहिक रुप से अणुव्रत गीत का संगान कर इस अभियान के साथ अवश्य जुड़े।
इसके लिए आपको साथ में दी गई ..Link
(अणुव्रत गीत महासंगान पंजीकरण फोर्म )
को भरना होगा।