इंदौर में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के युवाओं को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले राज्य सेवा परीक्षा-2021 के इंटरव्यू तथा मुख्य परीक्षा-2023 का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में आयोजित होगा। केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 का प्रशिक्षण कार्यक्रम एक फरवरी से प्रारंभ होगा। इसके लिये युवा 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह आयोग द्वारा लिये जाने वाले इंटरव्यू का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 फरवरी से प्रारंभ होगा। इसके लिये इच्छुक युवा 9 फरवरी तक आवेदन दे सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 0731-2920465 पर संपर्क कर सकते हैं।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet