अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन गांधी हाल में

समाजसेवी मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए 2 से 4 मार्च तक गांधी हाल में अ.भा. युवक युवती परिचय सम्मेलन का 31 वां आयोजन होगा। यह समूचा आयोजन पूरी तरह निःशुल्क होगा। इसमें एक हजार से अधिक प्रत्याशी भाग लेंगे। महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष सतीश गोयल और महामंत्री अजय बंसल ने बताया कि देश के हिंदी भाषी राज्यों में 100 केंद्रों पर प्रविष्ठि फार्म भेज दिए गए हैं। इस सम्मेलन में अधिकांश प्रत्याशी उच्च शिक्षित, डाक्टर्स, सीए, एमबीए, एमसीए, सीएस एवं अन्य समकक्ष प्रोफेशन में कार्यरत प्रत्याशियों के भाग लेने की उम्मीद है। सम्मेलन के लिए बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। सम्मेलन में एक सत्र विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशियों के लिए भी रखा जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिनमें एल.बी. अग्रवाल तथा महिला समितियों में श्रीमती उर्मिला गोयल एवं पुष्पा गुप्ता संयोजक मनोनीत किए गए हैं। सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। सम्मेलन के दौरान स्पॉट पंजीयन की व्यवस्था भी प्रभावी रहेगी, ताकि बाहर से आने वाले प्रत्याशी एवं पालक भी इस मंच का उपयोग कर अपने लिए सर्वश्रेष्ठ जीवनसाथी का चयन कर सकें। गांधी हाल में 2 से 4 मार्च तक तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तय कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *