यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा-इंदौर के मध्य 09804/09803 कोटा इंदौर कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी। वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी रतलाम श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09804 कोटा इंदौर स्पेशल 30 जुलाई, 2024 से 20 अगस्त, 2024 तक कोटा से प्रति मंगलवार को 14.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन का 18.15 बजे नागदा, 19.25 बजे उज्जैन एवं 20.10 बजे देवास होते हुए 21.00 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09803 इंदौर कोटा स्पेशल 30 जुलाई, 2024 से 20 अगस्त, 2024 तक इंदौर से प्रति मंगलवार को 22.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास 23.26 बजे, उज्जैन 23.40 बजे एवं नागदा 01.20 बजे होते हुए बुधवार को 06.25 बजे कोटा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड, नागद, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor