शुक्रवार को आजादनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है जिसमें इंदौर से आठ बार की सांसद, अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री और फिर पूर्व लोकसभा स्पीकर जैसे सर्वोच्च पद पर रही सुमित्रा महाजन के बेटे के कार शोरूम में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ करते हुए ताई के पोते सिद्दार्थ महाजन से भी हाथापाई की। दअरसल ताई के बेटे मिलिंद महाजन का नेमावर रोड छोटी लखानी फैक्ट्री के पास फोर्ट कंपनी का कार शोरूम है। यह बीजेपी नेता और राज्यमंत्री का दर्जा रखने वाले प्रताप करोसिया का बेटा सौरभ अपनी कार की सर्विसिंग करवाने पहुंचा था। आरोप है कि सौरभ अपनी कार को बगैर बिल चुकाए ले जाने लगा। जब उसे रोका गया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों को पीटा और शोरूम में तोड़फोड़ कर दी। जब ताई का पोता सिद्धार्थ महाजन बीच बचाव में आया तो उसके साथ भी हाथापाई की गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामले में आजादनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है लेकिन सवाल वही उठता है की बीजेपी की वरिष्ठ नेता और देश के सर्वोच्च पदों में शामिल पद पर रही ताई के कार शोरूम पर जब ये स्थिति हो तो शहर में आम व्यापारियों की क्या स्थिति होगी।
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के कार शोरूम में तोड़फोड़, ताई के पोते से हाथापाई, गुंडागर्दी करने वाला भी भाजपा नेता का बेटा
