श्रीमती सुशीलादेवी सोलंकी

अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि मेरी माताजी एवम स्वर्गीय श्री चंद्रप्रकाशजी सोलंकी की धर्मपत्नी एवं देवेंद्रकुमार, ओमप्रकाश, हुकमचंद सोलंकी की भाभीजी एवं शैलेंद्र, संजय की बड़ी मम्मी श्रीमती सुशीलादेवी सोलंकी का स्वर्गवास दिनांक
25/ 07/2024 गुरुवार को हो गया हैं जिनका उठावना 28/0 7/2024 रविवार को सुबह 11:00 बजे रामबाग दादावाड़ी इंदौर पर रखा गया है।
सुनील सोलंकी
108, विश्वकर्मा नगर अन्नपूर्णा रोड इंदौर मो. नं. 8871959223
शोक बैठक : निज निवास पर दिनांक 05/08/2024 तक शाम 7 से 8 रखी गई है।