
अग्रसेन सोशल ग्रुप का 2 दिवसीय अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन 28 दिसंबर से द मीरा गार्डन में आयोजित होगा। वृन्दावन के विद्वान संत श्री पुण्डरीक स्वामीजी, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल के कर कमलों से बहुरंगी परिचय पुस्तिका का विमोचन अग्रवाल धाम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री पुण्डरीक स्वामीजी ने कहा जोड़ियां तो भगवान बना कर ही भेजता है पर उनको मिलाने का पुनीत कार्य ग्रुप परिवार कर रहा है। श्री विनोद अग्रवाल ने कहा की ग्रुप परिवार देश विदेश से जीवनसाथी की तलाश में आये मेहमानों की आवभगत इंदौर की गौरवशाली परंपरा के अनुसार करें।
ग्रुप समंवयक राजेश गर्ग संचालक शिव जिन्दल अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया की 12 राज्यो और विदेशों से 2000 के करीब प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। सभी को बहुरंगी परिचय पुस्तिका मे स्थान दिया गया है। जिनमें पिचासी परसेंट प्रविष्ठि उच्च शिक्षित युवाओं की है। इसमे भी इंजीनियर डॉक्टर सी ए अन्य प्रोफेशनल ज्यादा है। कई प्रत्याशी एक करोड़ से अधिक के पैकेज में कार्य कर रहे हैं।
सम्मेलन प्रभारी विनोद गोयल निरंजन गुप्ता एस आर गुप्ता ने बताया कि राजस्थान गुजरात एवं आसपास के शहरों से प्रत्याशियों अभिभावकों का इंदौर आगमन शुरू हो चुका है। 50 के करीब युवती प्रत्याशी अभिभावकों को इंदौर के ही अग्रवाल परिवारों में बतौर मेहमान ठहराया गया है। गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से नाममात्र शुल्क पर सुस्वादु भोजन व्ययस्था भी उपलब्ध रहेगी। 10 सदस्यीय मिलन संपर्क समिति भी दोनो दिन अपना कार्य करेगी। परिचय सम्मेलन की तैयारियों के बीच ही ग्रुप द्वारा 6 संबंध तय करवाने में सफलता प्राप्त की है। प्रातः 10 बजे से सम्मेलन की औपचारिक कार्यवाही प्रारम्भ हो जायेगी। महामंडलेश्वर डॉक्टर श्री चेतन स्वामी एवं वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ 5 युवती प्रत्याशी सम्मेलन का शुभारंभ करेगी। शनिवार शाम 6 बजे देश भर से आये अतिथियों के सम्मान में सुरमयी संगीत निशा चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रवाल ने किया एवं आभार संजय मंगल ने माना।