इंदौर के राऊ इलाके में सेज यूनिवर्सिटी के होस्टल इंजार्च को लूटने वाले बदमाशों को आखिरकार राऊ पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी कार में घूमने निकले थे। बायपास पर इंचार्ज को अकेले देखा तो चेन और बैग छीन कर भाग गए। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने चैन और बैग जब्त कर लिया है। पुलिस प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे। राऊ इलाके में सेज यूनिवर्सिटी के होस्टल इंचार्ज श्याम शुक्ला को 7 अगस्त की सुबह कार सवार बदमाशों ने लूट लिया था। वह अपनी कार नंबर MP09ZB0291 से पुणे से इंदौर आ रहे थे। वे न्यूयॉर्क सिटी के यहां अंडर ब्रिज के पास रुके। तभी सफेद रंग की कार से बदमाश आए और हथियार की नोक पर सोने की चेन और बैग लेकर भाग गए। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई कार के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खजराना के स्वर्ण बाग कॉलोनी में रहने वाले गौरव, अभिषेक, सद्दू, शादाब और एक अन्य को पकड़ा है। आरोपियों ने लूट करना कबूल किया है। इनमें से एक आरोपी पहले भी लूट के केस में शामिल रह चुका है। सभी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor