स्वच्छाग्रहियों ने सीखे कबाड़ से जुगाड़ के गुर

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत जनपद पंचायत इंदौर की ग्राम पंचायत बांक में निर्मित खंड स्तरीय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट पर “कबाड़ से जुगाड़” थीम पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में अपशिष्ट में निकल रहे प्लास्टिक एवं अन्य अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कबाड़ से जुगाड़ की परिकल्पना के अंतर्गत अपशिष्ट को पुनः उपयोग योग्य बनाते हैं जिससे अपशिष्ट को पुनः पर्यावरण में जाने से रोकते हुए प्रदूषण को कम करने के विशेष प्रयास किये जा रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में जिले के 30 स्वच्छाग्रही सम्मिलित हुए एवं कबाड़ से उपयोगी एवं कलात्मक चीजे बनाने की कला सीखी। प्रशिक्षण के पश्चात ये स्वच्छाग्रही अन्य स्थलों पर इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करेंगे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान अवधि में इस तरह की और भी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। कार्यशाला के पूर्व बांक प्लास्टिक अपशिष्ट प्रवंधन यूनिट का स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों का भ्रमण आयोजित किया गया। इसमें सभी प्रतिभागियों को ग्रामीण अंचल में भी प्लास्टिक अपशिष्ट सहित अन्य कचरे का सही प्रबंधन की व्यवस्था बताई गई। सभी को बताया गया कि बांक प्लांट को पूरी तरह से मशीनीकृत किया जा चुका है जिसमें फटका मशीन,बेलिंग मशीन एवं प्लास्टिक क्रशर मशीन स्थापित की गई है। आवश्यकता को देखते हुये अब प्लांट में प्लास्टिक अपशिष्ट को गलाकर दाने बनाए जाने की अग्लो मशीन भी स्थापित करने की योजना है,जिससे प्लास्टिक अपशिष्ट का प्लांट में ही पूरी तरह निपटान हो सकेगा। बांक प्लांट में वर्तमान में 3 ग्राम पंचायतों को सीधे जोड़ा गया है जिसमें लगभग 1500 किग्रा कचरा प्रतिदिन प्रबन्धित किया जा रहा है। शीघ्र ही इस यूनिट को पूरे खंड के क्लस्टर के साथ जोड़ा जायेगा, जिससे प्रतिदिन लगभग 8 से 10 हजार किलोग्राम कचरा प्रबन्धित किया जा सकेगा। भ्रमणकर्ता दल को बताया गया कि जिले के सभी 4 विकास खंड में खंड स्तरीय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का निर्माण कर लिया है, जिसमें कालीविलोद देपालपुर, उमरिया महू एवं मांगलिया सांवेर में स्थित है। ये सभी प्लांट भी मशीनीकृत कर लिये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री जैन द्वारा बताया गया कि जिले के अन्य एमआरएफ को शीघ्रता से क्लस्टर से जोड़ा जा रहा है ताकि जिले के सभी गाँवों से निकलने वाले प्लास्टिक को रीसायकल रियूज़ की व्यवस्था में जोड़ा जा सकें। आज बांक क्लस्टर के स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें 20 स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बांक ग्राम पंचायत सरपंच श्री सोहराब पटेल, सीईओ जनपद इंदौर श्रीमती प्रियंका टैगोर, परियोजना अधिकारी मुकेश वर्मा, बीसी एसबीएम आदि उपस्थित थे।

toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *