
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर, पुलिस टीम के साथ, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्विद्यालय , सांवेर रोड इंडोर में पहुंचकर, स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। सायबर अवेयरनेस के तहत श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने 267 वीं कार्यशाला में यूनिवर्सिटी में अपनी कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने वाले करीब 1500 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी दी। उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, एटीएम और ओटीपी के माध्यम से किए जाने वाले फ्रॉड, फर्जी लिंक फ्रॉड, ओएलएक्स/ मार्केट ऐप वाले फ्रॉड, सेक्सटॉरसन फ्रॉड, फर्जी लोन ऐप फ्रॉड आदि के साथ ही सोशल मीडिया से संबंधित साइबर फिशिंग बुलीइंग आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए, साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, NRCP पोर्टल, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के बारें में महत्वपूर्ण टिप्स भी दी। इस दौरान स्टूडेंट्स ने भी इन साइबर क्राइम से रिलेटेड कई तकनीकी जानकारियों को प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रैक्टिकली जाना। एडिशनल डीसीपी ने सभी से कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने का मूल मंत्र यही है कि हम पूरी तरह जागरूक रहकर, सतर्कता के साथ सावधानी पूर्वक ही डिजिटल काम करें और किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें। अतः हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपनी वर्चुअल दुनिया को भी सुरक्षित बना सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस, सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा संबंधी बातों को सीखा और इंदौर पुलिस के इस जागरूकता अभियान की प्रशंसा की। इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor