
भारतीय डाक विभाग कार्यालय वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ के तत्वाधान में इंदौर जीपीओ परिसर में रक्षाबंधन के पावन पर्व हेतु भाई बहन के स्नेह स्वरुप रक्षासूत्र को समय पर पहुंचाने के लिए स्पेशल राखी बुकिंग काउंटर प्रारंभ किया गया। स्पेशल लैटर बॉक्स व डाक वितरण की व्यवस्था की गई है, साथ ही कामकाजी महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वन स्टॉप सोल्यूशन के तहत राखियाँ, हल्दी-कुमकुम, अक्षत एवं पैकिंग के लिए लिफाफा की उपलब्धता भी राखी शॉपी के रूप की गई है | उक्त राखी शॉपी का उदघाटन माननीय पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र इंदौर सुश्री प्रीती अग्रवाल के करकमलों से किया गया | जीपीओ परिसर में देवास/उज्जैन/खंडवा/खरगोन/56 APO/99 APO के लिए 5 लैटर बॉक्स भी पृथक रूप से लगाए गये हैं। इस अवसर पर सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि उक्त व्यवस्था महिलाओं को विशेष प्राथमिकता देते हुए उनकी सुविधा हेतु की गई है। इसके द्वारा डाक विभाग के माध्यम से राखियों का शीघ्र एवं सुरक्षित प्रेषण एवं वितरण किया जा सकेगा एवं हमारे देश के रक्षक, सीमा पर तैनात सिपाहियों को भी बहनों द्वारा भेजी गई राखी शीघ्र मिल पायेगी | इस उपलक्ष्य में श्री शिवांसु कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर, सहायक निदेशक तृतीय क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर, क्षेत्रीय कार्यालय एवं इंदौर नगर मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधीक्षक डाकघर इंदौर मोफसिल संभाग ,वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ तथा कर्मचारीगण, महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor