
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता हे कि स्व उमराव मल जी कि धर्मपत्नी स्व श्रेणीक जी, विनय जी, विजय जी, स्व वीरेंद्र जी , शैलेन्द्रजी सुराणा, सुनीता जी, स्व सुमन जी, की पूजनीय माताजी श्रीमती दाखा बाई सुराणा का 01/02/2025, शनिवार को निधन हो गया है। जिनकी शवयात्रा दोपहर 3.00 बजे निज निवास 402, मंगलम अनुराग, E-49, अनुराग नगर एक्सटेंशन, इन्दौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।