अपने सामने सड़क पर यमराज को देख कई वाहन चालक पलटकर भाग निकले !

शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में 25 फरवरी को सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिन्दू सिंह मुवेल, निरीक्षक सुश्री अमिता सिंह की उपस्थिति में पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के पश्चात शेखर सेंट्रल, गीताभवन की तरफ से रॉंग साइड पलासिया चौराहा पर आने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान यमराज जी के द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को नियमों का महत्व बताने के लिए श्रमदान करवाया गया। कई वाहन चालक यमराज जी को देख कर दूर से ही पलट गए। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के परिणामस्वरूप पलासिया से गीताभवन की ओर का यातायात सुचारू रूप से चल सका। मुहिम के दौरान सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी, एजुकेशन विंग की टीम सहित स्टाफ भी उपस्थिति रहा। नटराज थिएटर ग्रुप एण्ड फ़िल्म प्रोडक्शन की टीम से निष्ठा मौर्य, आयुष शर्मा( यमराज) आदि मौजूद रहे। आगे भी शहर के विभिन्न चौराहा, मॉल आदि क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *