
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने मे आता हैं कि श्री हरिशंकर कर्दम की धर्मपत्नी एवं शिव कर्दम की माताजी किशोर कर्दम, दीपक कर्दम (उपाध्यक्ष इंदौर प्रेस क्लब) की बड़ी माताजी, व्रतेश कर्दम, महिमन कर्दम, जयादित्य कर्दम , भव्यदित्य कर्दम की दादीजी श्रीमती कुसुम कर्दम जी का स्वर्गवास आज दिनांक 27/2/25 गुरूवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 28/2/25 को निवास स्थान 80 ए श्री यंत्र नगर आशाराम बापू आश्रम के पीछे खंडवा रोड से दोपहर 2 बजे मुक्तिधाम रीजनल पार्क जावेगी