जिले के सभी पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं तथा वीर नारियों के लिये सैनिक कल्याण संचालनालय भोपाल द्वारा स्टेशन हैडक्वाटर्स महू के सहयोग से राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक रैली का आयोजन 26 नवंबर 2023 को इन्फैन्ट्री स्कूल महू के ऑडिटोरियम में प्रातः 11:20 बजे से किया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस. सिरोही (सेवानिवृत) ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं तथा वीर नारियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इस दौरान वीर नारियों और शहीद सैनिकों के माता-पिता को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जायेगा। सभी पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं तथा वीर नारियों से कहा गया है कि उक्त रैली में अपने पहचान पत्र के साथ पूर्वान्ह 11:20 बजे तक उपस्थित होकर रैली का लाभ उठायें। कृपया बच्चों अथवा अन्य किसी परिजन को साथ नहीं लाएं। रैली स्थल तक पहुँचने के लिए इन्फेन्ट्री स्कूल के केवल कारगिल द्वार का ही प्रयोग करें। उक्त रैली में पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु SPARSH के प्रतिनिधि, रिकॉईस ऑफिस आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।