पैग़ंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश को जश्न के रूप में मनाया जाएगा। 16 सितंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के कई इलाकों से मिलाद उन नबी का जुलूस निकलेगा तो कहीं अलग-अलग संस्थाएं जरूरतमंदों को उनकी जरूरत का सामान बाटेंगे। कहीं मिठाईयां, तो कहीं हलवा बटेंगा। कुछ संस्थाएं गरीब लड़कियों का निशुल्क निकाह भी कराएंगी। शहर काजी मोहम्मद इशरत अली ने यह जानकारी दी। अंजुमन इस्लाम मुस्लिमीन के सचिव मोइनुद्दीन जी ने बताया कि मुस्लिम बस्तियों में मिलादुन्नबी के जुलूस निकलेंगे।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/