
मेरी धर्मपत्नी एवं राजेंद्र कुमार बांठिया की अनुज वधु प्रभात बांठिया की भाभीसा। नीलेश जैन (हांगकांग) पिंकी अखिलेश जी संकलेचा, नीलू मनोजजी खिवासरा की माताजी, कृष, कशिश की दादी श्रीमती विद्या जैन सुपुत्री स्वर्गीय श्री रतनलालजी वोहरा (तंबाकूवाला) का आकस्मिक देहावसान दिनांक 23 जुलाई को हो गया है, शवयात्रा 24 जुलाई को दोपहर 11 बजे निज निवास 554 खातीवाला टैंक से रीजनल पार्क मुक्तिधाम इंदौर जायेगी
महेंद्र कुमार जैन (बांठिया) 9424082036