इंदौर सराफा बाजार में व्यापार को बढ़ावा देने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन ने पांच साल बाद एक नई पहल शुरू की है। इस योजना के तहत बड़ा सराफा में सड़क के दोनों ओर पीली पट्टियां बनाई गई है, जहां केवल ग्राहकों के वाहनों को पार्क करने की अनुमति होगी। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चार गार्ड तैनात किए गए हैं, जो बाजार में व्यवस्था बनाए रखने का ध्यान रखेंगे। साथ ही, बड़ा सराफा में बनाई गई पीली पट्टियों और केट आई पर रेडियम लगाया गया है, जिससे रात में भी पार्किंग व्यवस्था स्पष्ट दिखाई देती है। एसोसिएशन के अनुसार, इस नई व्यवस्था से व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जो ग्राहक अन्य बाजारों की ओर चले गए थे, वे अब लौटने लगे हैं। इससे व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है।