नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन

फेडरेशन ऑफ़ वर्ल्ड यूथ अफेयर के फाउंडर आर्यमन शुक्ला ने बताया कि इंदौर के सयाजी होटल में 5 जनवरी को फेडरेशन ऑफ़ वर्ल्ड यूथ अफेयर द्वारा “लोकतंत्र” नामक नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में लोकतंत्र से जुड़े विचार को बढ़ावा देना है, साथ ही युवाओं में शांति और सहयोग की भावना जागृत करना और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को सहयोग देना है। लोकतंत्र का पहला संस्करण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजन में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, ख्यात वक्ता और अधिवक्ता अभिनव नारायण झा, एडवोकेट नमन झा सहित कई विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहने वाली हैं। नेशनल यूथ पार्लियामेंट के प्रेसिडेंट अनुभव उपाध्याय ने बताया कि 5 जनवरी को सयाजी होटल में शाम 5 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह में इंदौर की सांस्कृतिक झलकियां, टेड टॉक्स, संसद के पीछे की दुनिया के बारे में संक्षेप चर्चा, मुख्य अतिथियों के साथ एक्सक्लूसिव चर्चा का अवसर और डीजे नाइट का लुत्फ़ लिया जा सकेगा। वहीं 6 जनवरी को आयोजित सत्रों में राजनीति और न्याय के मार्ग को साझा करने के विचारों को छात्रों को बताया जाएगा। 7 जनवरी को छात्रों द्वारा समितियों को प्रस्तुत किए जाने वाले स्थायी समाधानों से संसद में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद लोकतंत्र का अभियान यही नहीं रुकेगा, बल्कि यह देशीय युवा संसद की दिशा में एक कदम और बढ़ाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *