इंदौर जिले में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन शुरू किया गया है। यह सप्ताह 30 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। इस सप्ताह की थीम ‘नवजात शिशु में एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (ए.एम.आर.)’ को रोकने के लिए एंटीमाइक्रोबियल का उचित उपयोग सुनिश्चित करना है। इस सप्ताह के दौरान प्रत्येक नवजात शिशु को संस्था एवं समुदाय में गुणवत्तापूर्ण देखभाल के साथ-साथ विकासात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय किया जाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। समुदाय स्तर पर नवजात शिशु सप्ताह के दौरान आशा के माध्यम से प्रतिदिन समस्त नवजात शिशु को गृह आधारित भेंट देकर माता को स्तनपान करवाने संबंधित सलाह देना टीकाकरण (बर्थ डोज) साफ-सफाई, खतरे के आम लक्षण, कंगारू मदर केयर, एसएनसीयू से डिस्चार्ज समस्त शिशुओं को गृह आधारित भेंट देना एवं संस्थागत फॉलोअप हेतु अभिभावकों को प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor